प्रश्नः मुझे अपने प्रेमी (ब्वॉयफ्रेंड) के खास मित्र के प्रति बहुत आकर्षण महसूस हो रहा है। वह भी मुझे संकेत दे रहा है। उसकी जानकारी के बगैर हम हाथ पकड़ते हैं, इससे मुझे अजीब प्रकार का उत्तम अहसास होता है। मैं जानती हूँ कि यह गलत है लेकिन ऐसा करते हुए मुझे भी खुशी महसूस होती है! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए क्या मुझे अपने ब्वॉयफ्रेंड को सच बता देना चाहिए?
ये भी पढ़े: मैं समझता था कि मेरी पत्नी एक दूसरे पुरूष से प्यार करती थी
उत्तरः हां, यदि मैं आपकी जगह होता, तो मैं आपके ब्वायफें्रड से चर्चा करता। यदि उसे यह सब स्वयं पता चलेगा तो उस परिस्थिति को संभालना और कठिन होगा। भावनाओं के बारे में यह समझिए –