देर रात मेरी आँख खुली तो किसी का ईमेल आया हुआ था. जिसका ईमेल था, उसे मैं दो साल पहले छोड़ चुकी थी. उसका नाम पढ़ते ही मन में उन सारी पुरानी यादों का सैलाब सा उमड़ आया. मैंने उसे इसलिए छोड़ा था क्योंकि वो एक उन्मुखत रिश्ता चाहता था जिसमे हम दोस्त से तो ज़्यादा हों मगर किसी बंधन में न बंधे हों.
मैं करीब तीन साल उसकी बात मान उसके साथ यूँ ही रही मगर बहुत कोशिश के बाद भी मैं उसके लिए वो “ख़ास” नहीं बन पाई. फिर एक दिन मुझे ये एहसास हुआ की मैं कितनी भी कोशिश कर लूँ, वो मुझे वो प्यार कभी नहीं देगा जिसकी मेरी तम्मना थी. तो बस मैंने फैसला कर लिया की मैं आगे बढ़ जाऊँगी. मैंने उस मेरे फ़ोन, व्हाट्सप्प और फसबूक से ब्लॉक कर दिया. उसने भी मुझे कभी फ़ोन या किसी और तरह से संपर्क करने की कोशिश नहीं की. मुझे लगा की शायद वो भी खुश था की मैं उसकी ज़िन्दगी से निकल गई थी.
ये भी पढ़े: जब प्यार में चोट खाकर उसने ड्रगस और शराब में खुद को झोंका
मगर मेरे लिए आगे बढ़ना उतना आसान भी नहीं था. मैं कल्पना करती थी की वो मुझसे कांटेक्ट करने की कोशिश कर रहा है और बीच रात को अचानक उठ कर अपना फ़ोन चेक करने लगती थी. मैं उसके पुराने मैसेज पढ़ती, फोटो देखती और फिर उन्ही यादों में लिपटी सो जाती थी.
सच कहूँ तो मुझे उसे इस तरह स्टॉक करने में मज़ा आता था. मैं थोड़ी देर के लिए उसे अनब्लॉक करती, सोशल मीडिया पर उसकी फोटो आदि देखती और फिर से ब्लॉक कर देती थी.
मुझे अपने विवाह में स्वीकृति, प्यार और सम्मान पाने में 7 साल लग गए
i m facing the same but the difference between us is he is my husband nd i can’t leave him bcoz of my 8 months old daughter he is cheating on me again and again and again but i can’t do anything and bcoz of it i m dying day by day