प्रश्न:
मेरे पिता कई सालों से मेरी माँ पर शक करते आ रहे हैं और पिछले चार सालों से दोनों एक दुसरे से बात भी नहीं कर रहे हैं. वो साथ रहते तो हैं मगर सिर्फ मेरे और मेरे भाई के कारण. मेरे पिता मेरी माँ का चेहरा तक देखना नहीं चाहते हैं. जब भी माँ उनसे बातें करने की कोशिश करती हैं, वो आक्रामक हो जाते हैं और कभी कभी तो वो उन पर हाँथ भी उठा देते हैं. हाल फिलहाल माँ को पिता की अफेयर के बारे में पता चला चला है और उन्हें समझ नहीं आ रहा है की वो करें. कृपया आप बताइये की वो क्या कदम उठाये और उन्हें सही रास्ता दिखाने में हमारी मदद करें.
ये भी पढ़े: जब मेरी पत्नी ने मुझे धोखा दिया, मैंने ज़्यादा प्यार जताने का फैसला किया
उत्तर:
आपने मुझे बहुत ही सिमित जानकारी दी है इसलिए मेरे लिए सही सुझाव देना मुश्किल है. आपकी माँ को क्या सलाह दी जाए, ये इस बात पर निर्भर करती है की वो अपने लिए क्या चाहती हैं और आपके पिता से उनके सम्भन्ध से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं.
आपकी माँ या तो कानूनी सलाह ले सकती हैं या किसी मैरिटल थेरेपी के मनोवैज्ञानिक से मिल सकती हैं. आपकी माँ क्या चाहती हैं, इस बात को ध्यान में रख कर उन्हें कई तरह की उपयुक्त सलाह दी जा सकती है. मगर सबसे पहले तो इस स्तिथि में उनके ऊपर जो मानसिक प्रताड़ना हो रही है, उसे संभालना होगा. इसलिए ज़रूरी है की वो किसी थेरेपिस्ट से मिलें और अपने वर्तमान और भविष्य के फैसले लेने में मदद ले सकती हैं.
ये भी पढ़े: क्या होता है जब एक शादीशुदा स्त्री को अपने बॉस से प्यार हो जाता है?
मैं अत्याचारी पति से अलग हो चूकी हूँ लेकिन तलाक के लिए तैयार नहीं हो पा रही हूँ
मेरे सम्बन्ध मुझसे अधेड़ विवाहित महिला से है, मगर क्या यह प्यार है?