प्रश्न:
डॉ स्निग्धा,
मैं एक ३० वर्षीय तलाकशुदा स्त्री हूँ और मेरे दो बच्चे हैं. मैं एक विवाहित पुरुष से पिछले चार साल से डेट कर रही हूँ. हम दोनों के बीच में कोई भी शारीरिक सम्बन्ध नहीं है मगर हम दोनों ही एक दुसरे को बहुत प्यार करते हैं. उसकी पत्नी गर्भवती है मगर वो फिर भी मेरे साथ अपने इस रिश्ते को ख़त्म करने को तैयार नहीं है. मुझे ऐसे में क्या करना चाहिए?
ये भी पढ़े: मैं पति के साथ हूँ, क्योंकि मुझे बच्चों की चिंता है
स्निग्धा मिश्रा कहती हैं:
ये तो बहुत ही अच्छी बात है की आपको एक ऐसा साथी मिला है जो आपको प्यार करता है और आप भी उसे प्यार करती हैं. मगर आपने बताया की वो शादीशुदा है. क्या वो अपनी पत्नी से अलग हो चूका है? मेरा मतलब है की अगर नहीं तो आप ऐसे रिश्ते में हैं ही क्यों?
आपने जो थोड़ी बहुत जानकारी हमसे साझा की है, आपने सिर्फ ये बताया है की उसे क्या चाहिए. आपने इसका ज़िक्र तो कहीं किया ही नहीं की आप क्या चाहती हैं? आप क्या उसके साथ रहना चाहती हैं?
ये भी पढ़े: “माँ तुम गलत थी. उसने मुझे धोखा दिया.”
आप एक तीस वर्षीया समझदार महिला हैं. आपको लगता है की इस तरह आप दोनों के लिए फैसला ले कर ठीक कर रही हैं और खासकर तब जब वो व्यक्ति शादीशुदा है. आप एक रिस्की कदम उठा रही हियँ. ये ज़रूरी है की आप अपने आप को भावनात्मक तौर पर सुरक्षित करें.
हमारी सुभेक्षा
स्निग्धा
अफेयर की वजह से मुझे महसूस हुआ कि मुझे धोखा दिया गया है, इस्तेमाल किया गया है और मैं असहाय हूँ